Twitter

‘वेलकम टू रियलपोलिटिक’, राम माधव बोले- गुपकार समूह एक मुखौटा, कश्मीर का विशेष दर्जा वापस नहीं होगा

  • केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ अब प्रदेश में राजनीतिक दल एकजुट हो रहे हैं।
  • इसी क्रम में श्रीनगर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत 6 दलों ने बैठक कर पीपुल्स अलायंस बनाने का ऐलान किया है। 
  • फारूक अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित घर पर यह बैठक हुई, लेकिन अब भाजपा ने गुपकार समूह को एक मुखौटा बताया है।
  • बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने ट्वीट किया, 'गुपकार 2 एक मुखौटा है। हर कश्मीरी जानता है कि विशेष दर्जा वापस नहीं होगा, यह गुप्कारियों की एक चाल है।’
  • भाजपा नेता ने आगे लिखा कि, ‘मोदी सरकार के लिए अच्छा यह रहा है कि 2019 ने 1953 को बदल दिया है। वेलकम टू रियलपोलिटिक।’
यह भी पढ़ें: गुपकार घोषणा : J&K के विशेष दर्जे को वापस लाने के लिए अब्दुल्ला ने बुलाई मीटिंग, महबूबा भी होंगी शामिल

More videos

See All