CM की कुर्सी का ख्वाब देखने वाले उपेंद्र कुशवाहा के गांव का हाल- हाईस्कूल 6 km दूर, सड़क भी बदहाल

  • खुद को सीएम पद का कैंडिडेट घोषित करने वाले और शैक्षिक क्रांति की बात करने वाले उपेंद्र कुशवाहा के गांव की हालत बद से बदतर है.
  • कुशवाहा पेशे से प्रोफेसर थे और केंद्र में HRD मिनिस्ट्री तक संभाल चुके हैं लेकिन यहां के छात्रों को 6 किमी दूर हाईस्कूल में पढ़ने जाना पड़ता है.
  • 12वीं तक की पढ़ाई के लिए छात्राओं को 6 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. ज्यादातर लड़कियां दूरी के चलते ग्रेजुएशन नहीं कर पाती हैं.
  • गांव में सड़कों की हालात भी दयनीय है. ऐसा लगता है कि एक बार बनाकर छोड़ दिया गया हो, मरम्मत कभी हुई ही नहीं.
  • 1985 से ही राजनीति में कदम रखने वाले उपेंद्र कुशवाहा की राजनीति में गजब की धाक थी लेकिन उन्होंने अपने गांव में एक हाईस्कूल तक नहीं दिया.

    यह भी पढ़ें- चिराग पासवान के पैतृक गांव की दुर्दशा! न सड़कें न अस्पताल, बाजार और हाईस्कूल भी मीलों दूर