चिराग पासवान के पैतृक गांव की दुर्दशा! न सड़कें न अस्पताल, बाजार और हाईस्कूल भी मीलों दूर

  • चिराग पासवान के शहरबन्नी गांव की हालात ये है कि न तो गांव में पक्की सड़कें हैं, न अस्पताल, न हाईस्कूल और बाजार भी 25 किमी दूर है.
  • गांव के लोग ऑफ कैमरा कहते हैं कि सपने तो सीएम बनने का देखते हैं लेकिन गांव के लिए पासवान परिवार ने कुछ नहीं किया है.
  • गौरतलब है कि, चिराग पासवान के पिता, चाचा, ताऊ से लेकर चचेरे भाई तक राजनीति में रह चुके हैं लेकिन गांव के बच्चे 10वीं की पढ़ाई करने बाहर जाते हैं.
  • गांव के लोग कहते हैं कि किचड़, जलभराव, न स्कूल न अस्पताल बस बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं चिराग बाबू.
  • सबसे बड़ी बात खगड़िया जिले के इसी गांव से निकलकर दिवंगत नेता राम विलास पासवान कई बार मंत्री बने लेकिन गांव की हालात अभी भी बद से बदतर है.

    यह भी पढ़ें- ‘सरकार का भजन करने वाले संत बनने का प्रयास कर रहे हैं’, रवीश कुमार ने 'Tak' पर कसा तंज
     

More videos

See All