‘सरकार का भजन करने वाले संत बनने का प्रयास कर रहे हैं’, रवीश कुमार ने मीडिया पर कसा तंज

  • पत्रकार रवीश कुमार ने टीवी चैनलों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन पर भक्ति और भजन करने के आरोप लगते थे वे अब संत बनने का प्रयास कर रहे हैं.
  • उन्होंने यह भी कहा कि टीआरपी एक कारण जरुर है लेकिन प्रजेंटेशन से लेकर कंटेट तक में जो गिरावट आई वो सिर्फ राजनीतिक कारणों से हुआ.
  • रवीश ने कहा, सबसे हैरानी की बात है कि जिन पर प्रोपेगेंडा और फेक न्यूज फैलाने के आरोप हैं, वही कह रहे हैं कि हम इसे रोककर दिखाएंगे.
  • उन्होंने कहा, जनता भी कहने लगी है कि ये तो सरकार का भजन गाता है, तो अब कुछ दिन तक मीडिया की साख बहाली का गेम चलेगा.
  • रवीश ने आखिर में कहा कि आप चैनल मत देखिए, अगर आप देखते हैं तो एक सख्त दर्शक बनिए. उन्हीं कंटेट को स्वीकार करिए जो सच हो.

    यह भी पढ़ें- Bihar: पत्रकार रवीश कुमार के भाई ब्रजेश पांडेय को कांग्रेस ने दिया टिकट, विवादों से था नाता