‘15 दिन का समय मांग बुनकरों को भूली सरकार’, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे वाराणसी के बुनकर

  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बुनकर बीते दो महीने में दूसरी बार हड़ताल पर बैठे हैं, सभी फ्लैट रेट पर बिजली न मिलने से नाराज हैं।
  • यह हड़ताल प्रदेशस्तरीय है लेकिन वाराणसी में इसका अधिक असर दिख रहा है, फ्लैट रेट समेत तीन मांगों को लेकर हैंडलूम व पावर लूम बंद पड़े हैं।
  • इससे पहले सितंबर में भी बुनकर हड़ताल पर गए थे, तब सरकार कहा था कि जुलाई माह तक सभी बुनकर फ्लैट रेट से बिल का भुगतान करेंगे।
  • साथ ही कहा गया था कि बुनकरों के लिए 15 दिन के अंदर नई योजना लाई जाएगी लेकिन डेढ़ माहिने बाद भी सरकार कोई नई योजना नहीं लाई। 
  • सरकार की इस वादाखिलाफी के विरोध में स भी बुनकरों ने 15 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें: इस बार वेपन्स डिपार्टमेंट की आलमारी पलटी! विकास दुबे से जुड़ी 200 फाइलें सरकारी रिकॉर्ड्स से गायब