इस बार वेपन्स डिपार्टमेंट की आलमारी पलटी! विकास दुबे से जुड़ी 200 फाइलें सरकारी रिकॉर्ड्स से गायब

  • विकास दुबे केस में एक नया खुलासा सामने आया है. खबर है कि उसके गुर्गों ने सरकारी रिकॉर्ड्स से हथियारों के लाइसेंस और फाइलें गायब कर दिए हैं.
  • खुलासे के बाद विपन्स डिपार्टमेंट में जांच शुरु हो गई है, बताया जा रहा है कि रिकॉर्ड दर्ज करने वाले एक क्लर्क पर अधिकारियों ने FIR दर्ज कर दी है.
  • बिकरु कांड के अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जब जांच करना शुरु किया तो पता चला कि हथियारों की फाइलें गायब है.
  • बताया जा रहा है कि विकास दुबे और उसके गुर्गों ने कई हथियारों के गलत तरीके से लाइसेंस बनवाए थे, जिसका प्रयोग बिकरु कांड में हुआ था.
  • बिकरु कांड में पता चला था कि दुबे के गुर्गों ने अवैध हथियार रखे थे और इसी पर जांच चल रही थी, फिलहाल अब गायब फाइलों की जांच शुरु हो गई है.

    यह भी पढ़ें- ‘ऐसे बयानों से मुस्लिम वोटर नाराज हो जाएंगे’, नित्यानंद राय की बयानबाजी पर JDU को आपत्ति