‘ऐसे बयानों से मुस्लिम वोटर नाराज हो जाएंगे’, नित्यानंद राय की बयानबाजी पर JDU को आपत्ति

  • हाल ही में केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता नित्यानंद राय ने बिहार चुनाव प्रचार में एक विवादित बयान दिया था, जिसको लेकर जेडीयू ने आपत्ति जताई है.
  • सत्ताधारी जेडीयू के नेता अशोक चौधरी ने कहा कि भाजपा नेता को ऐसे बयानों से बचना चाहिए, इससे पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है.
  • बता दें कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि अगर राजद चुनाव जीतती है तो कश्मीर के आतंकी बिहार में शरण लेने लगेंगे.
  • इस बयान के बाद राजद भाजपा-जदयू गठबंधन पर हमलावर है. तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा, ‘बेरोजगारी, भूखमरी के आतंक पर क्या कहेंगे?’
  • बता दें कि विवादित बयान के बाद राय बिल्कुल गायब हो गए हैं, उन्होंने न तो इस पर सफाई दी और न ही इस पर माफी मांगी है.

    यह भी पढ़ें- अनलॉक 5: लंबे इंतजार के बाद आज से खुलेंगे सिनेमाघर और स्विमिंग पूल, जानें नए नियम और बदलाव