असम: BJP विधायक का बड़ा बयान, कहा- सरकारी धन पर कुरान नहीं पढाई जा सकती, बंद होंगे सभी मदरसे

  • असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान देते हुए कहा, सरकारी पैसे पर कुरान का शिक्षण नहीं कराया जा सकता। 
  • उन्होंने आगे कहा कि अगर कुरान का शिक्षण करवाना होगा तो हमें बाइबल और भगवत गीता दोनों भी सिखाना चाहिए। 
  • उन्होंने कहा शिक्षा में एकरूपता लाने के लिए इस प्रथा को रोकना चाहिए और मदरसों को नियमित स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। 
  • शिक्षकों को भी राज्य संचालित स्कूलों में ट्रांसफर किया जाएगा और मदरसों को बंद किया जाएगा, 100 संस्कृत स्कूल भी बंद होंगे। 
  • सरकार नवंबर में एक अधिसूचना जारी करेगी, बता दें कि राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के अनुसार, राज्य में 614 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। 
यह भी पढ़े: चुनावी कैंपेन में नीतीश कुमार ने कहा- ‘बिहार समुद्र के किनारे नहीं है, वरना यहां भी उद्योग आते'