चुनावी कैंपेन में नीतीश कुमार ने कहा- ‘बिहार समुद्र के किनारे नहीं है, वरना यहां भी उद्योग आते'
नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार समुद्र से घिरा नहीं है, इस कारण यहां उद्योग नहीं लगाया गया. उन्होंने कहा, हमनें बहुत कोशिश की लेकिन उद्योग नहीं लगे.
उन्होंने कहा, बड़े उद्योग आमतौर पर उन्हीं राज्यों के पास जाते हैं जहां समुद्र होता है या विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त होता है, लेकिन हमनें बहुत तरक्की की है.
उन्होंने कहा, इन दिनों खूब आर्टिकल्स लिखे जा रहे हैं, लेकिन ये नहीं बताया जा रहा है कि बिहार का विकास दर 10 फीसदी है.
इस बयान के बाद नीतीश की आलोचना हो रही है. एक ट्वीटर यूजर ने कहा, हां! हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी, राजस्थान जैसे राज्य तो समुद्र के किनारे बसे हैं.
बता दें कि यूपी, एमपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, असम और दिल्ली जैसे राज्य भी लैंड लॉक्ड है लेकिन यहां फैक्ट्रियों की भरमार है.