रेप मामले में पूर्व मंत्री चिन्मयानंद पर लगाए सभी आरोपों से कोर्ट में मुकरी लॉ छात्रा, कोर्ट ने भेजा नोटिस

  • पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली एलएलएम की छात्रा अब अपने लगाए आरोपों से मुकर गई है। 
  • मंगलवार को 23 वर्षीय छात्रा ने लखनऊ की विशेष MP-MLA अदालत में जज के सामने सभी आरोपों को नकार दिया है।
  • अब अभियोजन पक्ष ने छात्रा के खिलाफ पक्षद्रोही और बयान बदलने पर धारा 340 के तहत मुकदमे की अर्जी दाखिल की है।
  • कोर्ट ने अर्ज़ी स्वीकार कर छात्रा को नोटिस भेज जवाब तलब किया है, मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी। 
  • इस मामले में गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद लगभग पांच महीने जेल में रहे, बाद में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। 
यह भी पढ़ें: हम बदलेंगे, देश बदलेगा ! जनता को उठानी होगी आवाज, जाति-धर्म-छुआछूत पर बोले राहुल