हम बदलेंगे, देश बदलेगा ! जनता को उठानी होगी आवाज, जाति-धर्म-छुआछूत पर बोले राहुल

  • यूपी के हाथरस गैंगरेप घटना ने हाथरस में फैली ऊंच-नीच, जाति, धर्म जैसी बुराइयों को उजागर किया था। 
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाथरस में जाति-धर्म, छुआछूत पर आधारित एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया। 
  • राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि ये वीडियो उन लोगों के लिए है, जो सच्चाई से भाग रहे हैं, उन्होंने आगे लिखा कि हम बदलेंगे, देश बदलेगा।  
  • वीडियो में लोगों से बातचीत की गई है और लोग जाति-धर्म के आधार पर छुआछूत की बात स्वीकार कर रहे हैं। 
  • उन्होने कहा ये हिंदुस्‍तान में लाखों महिलाओं की कहानी, सरकार अपना काम नहीं कर रही, जनता को आवाज उठानी चाहिए। 
यह भी पढ़े: ‘योगी सरकार ने राजनीतिक रुप से अपराधियों को स्वीकार लिया है’, गोंडा एसिड अटैक पर प्रियंका का वार