‘योगी सरकार ने राजनीतिक रुप से अपराधियों को स्वीकार लिया है’, गोंडा एसिड अटैक पर प्रियंका का वार

  • हाथरस कांड के बाद अब उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक विभत्स घटना सामने आई है, यहां तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक हुआ है।
  • इस घटना को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है।
  • प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों को राजनीतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। 
  • घटना का जिक्र करते हुए प्रियंका ने लिखा कि पीड़ित की 17, 10 और 8 साल की तीन बेटियां अपने घर में सो रही थीं तब उनपर एसिड फेंक दिया गया।
  • आगे उन्होंने लिखा कि योगी सरकार पूरे प्रदेश में महिलाओं पर जुल्म करने वाले अपराधियों को न्यायोचित ठहराने की ठान चुकी है।
यह भी पढ़ें: यूपी के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड से हमला, एक का चेहरा झुलसा