महिला कार्यकर्ता ने रेपिस्ट को टिकट देने पर किया विरोध तो कांग्रेसियों ने कर दी पिटाई, पार्टी सचिव देखते रहे

  • उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया तो बवाल मच गया। 
  • दरअसल, देवरिया की सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद मणि भास्कर को टिकट दिए गया तो महिला कार्यकर्ता भड़क गयी और गुलदस्ता फेंक कर मारा। 
  • महिला कार्यकर्ता का आरोप है कि पार्टी ने एक रेपिस्ट को टिकट दिया, वे अपनी बात पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने रख रहीं थी। 
  • बात मारपीट तक पहुंच गयी तो मौजूद पुरुष कार्यकर्ताओं ने महिला को जमकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की किरकिरी हुई।
  • महिला कार्यकर्ता के साथ आई तीन महिलाओं को भी जमकर पीटा गया, हालांकि इस दौरान कुछ कार्यकर्ता उन्हें रोकने की भी कोशिश करते रहे। 
यह भी पढ़े: तमिलनाडु में बदमाशों ने पुजारी को डंडों से पीटकर मार डाला, हमलावरों की तलाश जारी