तमिलनाडु में बदमाशों ने पुजारी को डंडों से पीटकर मार डाला, हमलावरों की तलाश जारी

  • तमिलनाडु में एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई. कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंदिर परिसर में घुसकर लाठ-डंडों से पीटकर मार डाला.
  • पुलिस ने बताया की मृतक पुजारी की पहचान जी. मुथुराजा के रुप में की गई है, वे अंधराकोट्टम हैमलेट के रहने वाले थे.
  • पुलिस ने बताया कि पंडित मुसनीश्वर मंदिर के परिसर में कुछ अज्ञात हमलावर घुस आए और डंडो-हथियारों से पीटकर उनकी हत्या कर डाली.
  • मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी थे, पुजारी की निर्मम हत्या देख वे सहम गए. हत्यारोपी परिसर से फरार हो गए.
  • सूचना पाते ही पुलिस ने मामले की पूछताछ की, पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.

    यह भी पढ़ें- हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए आमरण अनशन करेंगे परमहंस दास, मुस्लिमों को पाक भेजने की मांग