बिहार चुनाव: डॉन के भाई और दबंग हुलास पांडेय को LJP ने दिया टिकट, ब्रह्मपुर से लड़ेंगे चुनाव

  • बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है और इस बार भी उम्मीदवारों में बाहुबली नेताओं की भरमार है।
  • राजनीति से ज्यादा अपराध की दुनिया में नाम कमाने वाले हुलास पांडेय को LJP ने टिकट दिया है।
  • LJP के दिवंगत नेता रामविलास पासवान के करीबी हुलास को पार्टी ने ब्रह्मपुर से टिकट दिया है।
  • पांडेय पर कई संगीन मामलों में थाने में केस दर्ज है लेकिन वे किसी भी केस में दोषी नहीं पाए गए हैं।
  • इनके साथ हुलास पांडेय की एक और पहचान है, दरअसल, वे चर्चित डॉन सुशील पांडेय के भाई हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: एक दिवसीय बिहार दौरे पर जाएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा