बिहार चुनाव: एक दिवसीय बिहार दौरे पर जाएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बिहार और गया जाएंगे, पहले वे तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आने वाले थे। 
  • नड्डा गया में पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे, और फिर पटना होते हुए वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे।
  • नड्डा के लिए बिहार चुनाव बड़ी चुनौती है, क्योंकि चुनाव के पहले उन्होंने अपनी टीम का गठन कर पूरी तरह संगठनात्मक कामकाज को अंजाम दिया है। 
  • चुनाव होने की आधिकारिक घोषणा के बाद नड्डा का यह पहला बिहार दौरा है, और अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बड़ी परीक्षा। 
  • इसके पहले वे सितम्बर में पार्टी के आत्मनिर्भर बिहार अभियान का विधिवत शुभारंभ करने के मौके पर पटना आए थे। 
यह भी पढ़े: बिहार: जनसंपर्क करने पहुंचे बीजेपी विधायक का ग्रामीण ने किया घेराव, विधायक बोले- इस बार सड़क पक्की