Get Premium
दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, पार्टी दफ्तर में करीब दर्जनभर लोग संक्रमित
- राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, इस बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- आदेश ने ट्विट कर बताया पिछले हफ्ते बुखार होने के बाद टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी पर अस्वस्थ महसूस करने के कारण फिर टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया है।
- उन्होंने जानकारी दि कि वे पिछले एक हफ्ते से क्वारंटाइन है और संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने का निवेदन किया।
- बीजेपी प्रादेश कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं, जिसके जिसके बाद दफ्तर को बंद कर दिया गया है।
- संक्रमित पाए गए सभी लोगों को कोविड सेंटरों में भेज दिया गया है और संपर्क में आए सभी लोगों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें - एयर इंडिया को हमेशा के लिए बंद कर सकती है मोदी सरकार, नहीं मिल रहे खरीददार