Get Premium
एयर इंडिया को हमेशा के लिए बंद कर सकती है मोदी सरकार, नहीं मिल रहे खरीददार
- कोरोना संकट के बीच निजीकरण को तेजी से अपनाती मोदी सरकार सरकारी एयर लाइन कंपनी एयर इंडिया को हमेशा के लिए बंद कर सकती है.
- केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते दिन कहा, अगर एयर इंडिया को खरीददार नहीं मिलते तो उसे पूरी तरह से बंद किया जा सकता है.
- एयर इंडिया पर 60 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है, ऐसे में इसके खरीददार नहीं मिल रहे, शट डाउन विकल्प के रूप में दिख रहा है.
- खबर आई है कि एयर इंडिया के प्राइवेटाइजेशन की शर्तों में बदलाव करके कहा गया है कि खरीददार को बकाया कर्ज चुकाना होगा.
- सरकार ने बोली की समय सीमा 2 महीने बढ़ाते हुए 30 अक्टूबर कर दिया, बता दें कि बेचने की प्रक्रिया की शुरुआत 27 जनवरी से हुई थी.
यह भी पढ़ें - प्रवासी मजदूरों पर सरकार का दूसरा बयान, कहा- 'फर्जी खबरों' के कारण ही बड़ी संख्या में हुआ पलायन