लेटर बम से गरमाई राजस्थान की राजनीति, कांग्रेस विधायक ने की सबसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करने की मांग

  • पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदरपुर के पत्र से राजस्थान की राजनीति गर्मा गई है, लेटर बम से बीजेपी को बैठे-बिठाए सरकार को घेरने का फायदा मिल गया है। 
  • भरत सिंह ने सीएम गहलोत को चिट्ठी लिखकर सबसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है। 
  • भरत सिंह की चिट्ठी को मोहरा बनाकर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित तमाम ने और मुख्यमंत्री को घेरा है।
  • पूनिया ने ट्वीट कर लिखा माखन चुराया किसने? कब? फिर भी बने हुए हैं, बनाए हुए हैं, अशोक गहलोत जी इश्क की इम्तिहा और भी हैं..
  • गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा लगता है मुख्यमंत्री जी द्वारा कृत फिल्म नकारा निकम्म का भाग-2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़े: 'भारत एक ऐसा देश, जहां न सवाल करने की अनुमति, न बहस की', मोदी सरकार पर चिदंबरम का हमला