सितंबर की शुरुआत में लद्दाख सीमा पर दागीं गई थी 100-200 गोलियां- सूत्र

  • सितंबर के शुरुआत में पैंगॉन्ग झील के उत्तरी किनारे पर भारत और चीन की तरफ से वॉर्निंग शॉट्स फायर किए गए थे।
  • सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि भारत और चीन की ओर से 'चेतावनी के तौर पर' 100-200 गोलियां दागीं थीं। 
  • बताया गया है कि यह घटना तब हुई जब भारतीय सौनिक चीनी सैनिकों पर नजर रखने के लिए एक पोस्ट बना रहे थे। 
  • यह घटना विदेश मंत्री एस जयशंकर की 10 सितंंबर को उनके समकक्ष वांग यी से मुलाकात के कुछ दिन पहले हुई थी।
  • इस बैठक में दोनों देशों के नेताओं ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर तनाव कम करने को लेकर समझौता किया था।
यह भी पढ़ें: 'भारत एक ऐसा देश, जहां न सवाल करने की अनुमति, न बहस की', मोदी सरकार पर चिदंबरम क...