चीन मुद्दे पर राजनाथ ने कहा- हमारे जवानों के हौसले बुलंद, कांग्रेस बोली- आपकी बैठकों का नतीजा कब निकलेगा?

  • चीन मु्द्दे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में कहा कि सीमा विवाद एक जटिल मुद्दा है, हमारे जवानों ने बलिदान दिया है। 
  • रक्षा मंत्री ने कहा, हम सीमा विवाद के शांतिपूर्ण हल के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम सभी परिस्थितियों से निपटने को तैयार हैं। 
  • राजनाथ सिंह बोले कि चीन की सेना ने LAC का उल्लंघन किया, हमारे जवानों के हौसले बुलंद है और इसका बराबर जवाब देंगे।
  • वहीं, भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया।
  • कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सीमा के मुद्दे पर एक के बाद एक मीटिंग तो होती हैं पर कोई नतीजा नहीं निकलता। 
यह भी पढ़ें: साल 2016 में बीजेपी सांसद पर लगा था रिटायर्ड आर्मी जवान से मारपीट का आरोप, अब जांच करवाएगी शिवसेना