साल 2016 में बीजेपी सांसद पर लगा था रिटायर्ड आर्मी जवान से मारपीट का आरोप, अब जांच करवाएगी शिवसेना

  • महाराष्ट्र सरकार पर एक कार्टून शेयर करने के बाद नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई करने पर उद्धव सरकार की कड़ी आलोचना हुई।
  • लेकिन अब महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने इसी तरह के चार साल पुराने मामले में बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल के खिलाफ पुलिस जांच का आदेश दिया है। 
  • बता दें कि, साल 2016 में विधायक उन्मेश पाटिल और उनके समर्थकों पर पूर्व सैन्यकर्मी सोनू महाजन के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था।
  • साल 2016 के मारपीट के इस मामले में मंगलवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जांच किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। 
  • गृह मंत्री ने कहा, '2016 के इस मामले में तत्कालीन भाजपा सरकार ने न्याय नहीं दिया। मुझे कई आवेदन मिले और पुलिस को मामले में जांच के आदेश दिए है।'
यह भी पढ़ें: कंगना ने एक बार फिर मुंबई को आतंक के साए में बताया, राउत बोले- इसके पीछे PMO