लोकसभा में कांग्रेस करती रही राहत पैकेज की मांग तो बीजेपी ने की बॉलीवुड में ड्रग्स की बात

  • सोमवार से शुरु हुए मानसून सत्र में भाजपा सांसद रवि किशन ने ड्रग तस्करी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में इसके इस्तेमाल के मुद्दे को उठाया।
  • सांसद रवि किशन ने मामले में एनसीबी की ओर से की जा रही जांच का मुद्दा उठाते हुए इस दिशा में कड़ी कार्रवाई होने की मांग रखी है।
  • उन्होंने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी होती है और यह युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। 
  • उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े मामले में एनसीबी ने कुछ दिनों पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।
  • वहीं, कांग्रेस के डीन कुरियाकोस ने केरल में भूस्खलन से हुए नुकसान का मुद्दा उठाया और सरकार से राहत पैकेज की मांग की।
यह भी पढ़ें: मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसे BJP नेता, कोरोना के कारण बैन थी एंट्री