मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसे BJP नेता, कोरोना के कारण बैन थी एंट्री

  • आंध्र प्रदेश में एक बीजेपी नेता ने जबरन मंदिर के गर्भगृह में घुसने की कोशिश की, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 
  • कोरोना महामारी के चलते महानदी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक है, इसके बावजूद भाजपा नेता श्रीकांत रेड्डी जबरन ने प्रवेश किया।
  • समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना 13 सितंबर यानी रविवार को कुरनूल में महानदी मंदिर की है।
  • बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देशभर के धार्मिक स्थलों को बंद किया गया था जिन्हें अब नियमों के पालन के साथ खोला जा रहा है।
  • बता दें कि, देश में कोरोना के मामले बढ़कर 48,46,428 हो गए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 92,071 नए केस मिले हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी: योगी सरकार ने बनाई नई स्पेशल फोर्स, अब बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार, लोग...