यूपी: योगी सरकार ने बनाई नई स्पेशल फोर्स, अब बिना वारंट गिरफ्तारी का अधिकार, लोगो ने उठाए सवाल

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए विशेष सुरक्षा बल का गठन किया है जिसकी शक्तियां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के समान होगी।
  • इसकी जानकारी रविवार को दी गई, बता दें कि इस फोर्स के पास बिना वारंट के तलाशी लेने और किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार होगा।
  • उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF) न्यायालयों, प्रशासनिक कार्यालयों, तीर्थस्थल, मेट्रो रेल, हवाई अड्डा आदि की सुरक्षा करेगी। 
  • एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि 05 बटालियन के गठन पर कुल व्यय भार 1747.06 करोड़ अनुमानित है जिसमें सभी व्यवस्थाएं सम्मिलित हैं। 
  • सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए कई लोगों ने कहा कि इससे तलाशी लेने और गिरफ्तार करने के अधिकार का दुरुपयोग किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पीएम को कपिल सिब्बल का करारा जवाब, बोले- पूरा देश जवानों के साथ, लेकिन आपकी नीति...