पीएम को कपिल सिब्बल का करारा जवाब, बोले- पूरा देश जवानों के साथ, लेकिन आपकी नीतियों पर शक

  • मानसून सत्र की शुरूआत से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने निशाना साधा है।
  • पीएम मोदी ने अपने पारंपरिक संबोधन में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सांसद एकजुट होकर यह संदेश देंगे कि पूरा देश जवानों के साथ खड़े हैं।
  • इसपर सिब्बल ने ट्वीट किया, 'देश का हर नागरिक जवानों के साथ खड़ा है। हम उन्हें सैल्यूट करते हैं लेकिन पीएम की नीतियों और फैसलों पर मुझे संदेह है।'
  • पीएम ने कहा कि 'आज हमारे जवान सीमा पर जिस विश्वास के साथ खड़े है, सदन के सभी सदस्य एक भाव से, ये संदेश देंगे कि जवानों के पीछे देश खड़ा है।’
  • पीएम ने कोरोना के बीच शुरू हुए सत्र को लेकर सभी सांसदों की यह सोच कि कोविड है तो कर्तव्य भी है को लेकर सभी सांसदों को बधाई दी हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल ने की आत्मनिर्भरता की बात, बोले- अपनी जान खुद बचाइए, पीएम मोर के साथ व्यस्...