RJD से इस्‍तीफे के बाद रघुवंश ने सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी, रखी तीन मांगें

  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएम को पत्र लिखा है।
  • सीएम, सिंचाई मंत्री और बिहार प्रधान सचिव के नाम लिखे पत्र में तीन कार्यों को पूरा करने की मांग है जिन्हें रघुवंश पूरा नहीं कर पाए। 
  • उन्होंने मनरेगा कानून में सरकारी और एससी-एसटी की जमीन के प्रबंध में आम किसानों की जमीन में भी काम जोड़ने का आग्रह किया।
  • रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएम से आग्रह किया है कि वे 15 अगस्त को पटना और 26 जनवरी को वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराए।
  • रघुवंश प्रसाद ने तीसरी मांग रखते हुए भगवान बुद्ध का पवित्र भिक्षापात्र अफगानिस्तान से वैशाली लाने का जिक्र किया है।
यह भी पढ़ें: भारत ने कहा- चीन की "उकसावे वाली कार्रवाई" द्विपक्षीय समझौतों के खिलाफ, 5 बिंदुओ...