भारत ने कहा- चीन की "उकसावे वाली कार्रवाई" द्विपक्षीय समझौतों के खिलाफ, 5 बिंदुओं पर बनी सहमति

  • पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत और चीन के विदेश मंत्री के बीच बैठक हुई।
  • इस बातचीत के दौरान एलएसी की तनावपूर्ण स्थिति को कम करने के लिए पांच बिंदुओं पर सहमति बनी है।
  • सुत्रों के मुताबिक भारत ने चीन से कहा कि चीनी सेना की “उकसाने वाली कार्रवाई” द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन है।
  • दोनों मंत्री इस बात पर राजी हुए हैं कि दोनों देशों की सेनाओं को संवाद जारी रख, उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए।
  • दोनों मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि सीमा के प्रबंधन से जुड़े सभी मौजूदा समझौतों और नियमों का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: यूपी: खुदकुशी से पहले का CMO के ड्राइवर का वीडियो वायरल, कहा- योगी के मंत्री कर ...