राजस्थान: सीएम गहलोत ने पीएम को लिखी चिट्ठी, कोरोना पर बैठक कराने की मांग

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर पत्र लिखा है।
  • गहलोत ने अपने पत्र में महामारी को लेकर प्रदेश में प्रबंधनों का जिक्र किया है। जिसमें कई अहम मुद्दों का उल्लेख किया गया है।
  • सीएम गहलोत का कहना है कि पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों से आखिरी संवाद 17 जून को हुआ था और उसके बाद काफी बदलाव हुआ है।
  • सीएम ने लिखा कि संवाद से ज्ञान का आदान-प्रदान, अन्य राज्यों में अपनाई जा रही रणनीति की जानकारी और आपसी समन्वय बनता है।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान : होटलों में ‘मौज’ काट रहे विधायकों के वेतन-भत्ते रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर