राजस्थान : होटलों में ‘मौज’ काट रहे विधायकों के वेतन-भत्ते रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

  • राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच होटल में ठहरे विधायकों के वेतन-भत्ते रोकने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.
  • विवेद सिंह जादौन द्वारा दायर की गई याचिका में मांग की गई है कि 3 सप्ताह से पांच सितारा होटल में ठहरे लोगों का वेतन रोका जाए.
  • याचिका के अनुसार एक विधायक को वेतन व भत्ता मिलाकर करीब ढाई लाख रुपए प्रति माह मिलते हैं, कुछ खर्च मिला दें तो 3 लाख हो जाता है.
  • वाहन भत्ता 45 हजार, हाउस रेंट 30 हजार, विधानसभा क्षेत्र भत्ता 70 हजार, निजी सचिव भत्ता 30 हजार व 40 हजार रुपए सैलरी मिलती है.
  • कहा गया कि जब इन्हें ये भत्ता क्षेत्र में काम करने के लिए मिलता है तो फिर ये क्षेत्र में क्यों नहीं? जनता आज कोरोना महामारी से जूझ रही है.
     यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगा : पुलिस ने उमर खालिद से की 3 घंटे तक पूछताछ, फिर फोन लेकर चली गई