दिल्ली दंगा : पुलिस ने उमर खालिद से की 3 घंटे तक पूछताछ, फिर फोन लेकर चली गई

  • दिल्ली दंगो की जांच में जुटी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है, शनिवार को जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद से 3 घंटे तक पूछताछ चली.
  • पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ ने दंगो के पीछे एक कथित साजिश को लेकर पूछताछ की इसलिए फोन जब्त किया गया.
  • कुछ दिन पहले उमर खालिद के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था, तब भी पूछताछ हुई थी.
  • पुलिस ने दावा किया है कि सांप्रदायिक दंगे पूर्व निर्धारित साजिश के तहत हुए, जिसे उमर खालिद व दो अन्य लोगों ने मिलकर रचा है.
  • उमर खालिद से क्या और किस मामले में पूछताछ हुई पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया, अभी और पूछताछ हो सकती है.
     यह भी पढ़ें - पंजाब : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 86 पहुंची, सीएम ने लिया सख्त एक्शन