
राजस्थान: पायलट गुट को गहलोत का संदेश- हाईकमान देगा माफी तो मैं गले लगाने को तैयार
- राजस्थान की सियासत में रोज नया मोड़ आ रहा है, अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के बागियों पर नरमी दिखा रहे हैं।
- अशोक गहलोत ने कहा है कि यदि बागी विधायकों आलाकमान के पास आते हैं और उन्हें माफी मिल जाती है तो मैं उन्हें गले लगा लूंगा।
- उन्होंने कहा- पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, मैं जो भी कर रहा हूं पार्टी और जनता की सेवा के लिए कर रहा हूं मेरा इसमें अपना कुछ नहीं है।
- गहलोत बोले, 'प्रधानमंत्री को दो बार मौका दिया। उन्होंने थाली बजवाई, मोमबत्ती जलवाई, लोगों ने उन पर विश्वास किया, ये बड़ी बात है।’
- उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री को राजस्थान में जो तमाशा चल रहा है उसे बंद करवाना चाहिए। खरीद-फरोख्त का रेट बढ़ रहा है, क्या तमाशा है?'





























































