Get Premium
अमित शाह फोरफ्रंट पर; रात-दिन, सोते-जागते सिर्फ सरकार गिराने की सोचते हैं- अशोक गहलोत
- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लगातार भाजपा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं।
- अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि अमित शाह हर वक्त केवल सरकार गिराने के बारे में ही सोचते हैं।
- उन्होंने कहा, 'अमित शाह का नाम मैं इसलिए लेता हूं क्योंकि फोरफ्रंट पर वहीं हैं। कर्नाटक, एमपी या कोई राज्य हो।’
- गहलोत बोले, 'यदि चुनी हुई सरकारें गिरने लगेंगी, तो डेमोक्रेसी कहां बचेगी? हम डेमोक्रेसी बचाने का अभियान चला रहे हैं।’
- सीएम ने कहा, 'नागरिक हो, ज्यूडिशियरी हो, विधायिका हो या मीडिया, सबकी ड्यूटी है डेमोक्रेसी को बचाना।’
यह भी पढ़ें: राजस्थान: भाजपा का तंज- सरकार बचाने जैसलमेर भागे, अब आगे पाकिस्तान