दिल्ली में आज से शुरु हुआ सीरोलॉजिकल सर्वे, सत्येंद्र जैन बोले- कोरोना का डबलिंग रेट 50 दिन पहुंचा

  • दिल्ली में कोरोना वायरस का खतरा बाकी राज्यों के मुकाबले कम हो गया है, शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 1195 नए केस सामने आए हैं.
  • सत्येंद्र जैन ने कहा, अगर कोरोना पर कंट्रोल करना है तो बेसिक चीजे फॉलो करना जरूरी है, जैसे मास्क लगाइए, साबुन से हाथ धुलिए.
  • दिल्ली में 1 अगस्त से सीरोलॉजिकल सर्वे शुरु हो रहा है, व्यक्ति का ब्लड लेकर चेक किया जाएगा कि उसके शरीर में एंटीबॉडी बनी या नहीं.
  • इस जांच में अगर पॉजिटिव आया तो इसका मतलब ये कि आपको कोरोना हुआ था और बिना किसी इलाज के वह ठीक हो चुका है.
  • बता दें कि दिल्ली में 24 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी बन चुकी है, जैन ने कहा, 24 फीसदी पॉजिटिव नहीं बल्कि पॉजिटिव होकर ठीक हो चुके हैं.
     यह भी पढ़ें - अपहरण के बाद वकील की हत्या, प्रियंका बोली- यूपी में जंगलराज फैल रहा, सरकार कब तक सोएगी?