
अपहरण के बाद वकील की हत्या, प्रियंका बोली- यूपी में जंगलराज फैल रहा, सरकार कब तक सोएगी?
- यूपी में कोरोना संकट के बीच अपराध लगातार बढ़ गए हैं, बुलंदशहर से लापता वकील हुए वकील की 8 दिन बाद लाश बरामद हुई है.
- शुरुआती जांच में पता चला कि वकील धर्मेद्र चौधरी की हत्या पैसे के लेन-देन को लेकर दोस्तों ने ही की और लाश मार्बल गोदाम में फेंक दी.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला, कहा- यूपी में कोरोना व क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है.
- ट्वीट में लिखा, कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर, हर घटना में कानूनी व्यवस्था की सुस्ती है और जंगलराज के लक्षण हैं, सरकार कब तक सोएगी?
- बता दें कि धर्मेंद्र चौधरी का अपहरण 8 दिनों पहले हुआ था, पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
यह भी पढ़ें - दिल्ली दंगा : हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार, कहा- क्यों लिखा हिन्दू समाज नाराज हो जाएगा?





























































