राम मंदिर: उद्धव का ई-भूमिपूजन का सुझाव, बोले- नेता ही क्यों हो सम्मिलित

  • अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक सुझाव दिया है।
  • उद्धव ने कहा कि हर कोई अयोध्या जाना चाहता है इसलिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ई-भूमिपूजन कर सकते हैं।
  • भूमिपूजन में शामिल होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि एक व्यक्ति के रूप में मैं हां या ना में जवाब दे सकता हूं।
  • उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ‘मैं कह सकता हूं कि मैं अयोध्या जाऊंगा. मुझे वहां सम्मान मिला है और मिलता रहेगा।’
  • आगे उन्होंने कहा कि बतौर सीएम मुझे सुरक्षा और अन्य सुविधाएं मिलेंगी, मैं पूजा कर सकता हूं और वापस आ सकता हूं।
यह भी पढ़ें: उद्धव के जन्मदिन पर अजित पवार की बधाइयाँ सुर्खियों में, आखिर स्टीयरिंग किसके हाथ?