उद्धव के जन्मदिन पर अजित पवार की बधाइयाँ सुर्खियों में, आखिर स्टीयरिंग किसके हाथ?

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के 60वें जन्मदिन के मौके पर दी गई डिप्टी सीएम अजित पवार की बधाई सुर्खियों में है।
  • अजित पवार ने उनकी एक तस्वीर शेयर की है, इसमें दोनों ओपन कार पर सवार हैं और अजित पवार स्टीयरिंग संभाल रहे हैं।
  • यह फोटो इसी साल पुणे में आयोजित हुई कृषि प्रदर्शनी के दौरान की है, जहां दोनों नेता इस कार में पूरी प्रदर्शनी घूमे थे। 
  • सीएम के साइड में बैठने और अजित पवार के स्टीयरिंग हाथ में लेने की फोटो के लोग दूसरे मायने भी निकाल रहे हैं।
  • दरअसल, रविवार को उद्धव ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा था कि मेरी सरकार तीन पहियों की है और स्टीयरिंग मेरे हाथ में है।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में नई मुसीबत, रैपिड एंटीजन टेस्ट के निगेटिव आरटी-पीसीआर की जांच में आ रहे पॉजिटिव