कोरोना काल में नई मुसीबत, रैपिड एंटीजन टेस्ट के निगेटिव आरटी-पीसीआर की जांच में आ रहे पॉजिटिव

  • देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच अब जांच को लेकर नई मुसीबत खड़ी हो गई है, रैपिड एंटीजन टेस्ट की कई रिपोर्ट गलत आ रही हैं.
  • महाराष्ट्र, दिल्ली व तमिलनाडु में बड़े स्तर पर रैपिड एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन गलत रिपोर्ट के कारण RT-PCR पर निर्भरता बढ़ी है.
  • मुंबई की दो बड़े टेस्ट लैब से मिले डाटा के मुताबिक 65 फीसदी कोरोना मरीज जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई वह RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव आई है.
  • एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट आरटी-पीसीआर की तुलना में कम संवेदनशील है, इसीलिए स्क्रीनिंग में ही इस्तेमाल होता है.
  • तेलंगाना में 60-70 फीसदी टेस्ट रैपिड एंटीजन के माध्यम से ही किया जा रहा है लेकिन झूठ टेस्ट का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है.
     यह भी पढ़ें - यूपी में अपराधी बेलगाम, कानपुर में फिर हुआ अपहरण, बदमाशों ने मांगी 20 लाख की फिरौती