अजय माकन का जुबानी हमला, कहा- कोरोना के बजाय कांग्रेस की राज्य सरकारों से लड़ रही भाजपा 

  • राजस्थान में जारी सियासी संकट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
  • माकन ने कहा, भाजपा कोरोना के बजाय कांग्रेस की राज्य सरकारों से लड़ रही है, राजस्थान में प्रजातंत्र व लोकतंत्र का अपहरण हुआ है.
  • उन्होंने कहा, सोमवार को राजभवन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, न सिर्फ राजस्थान बल्कि हर राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा.
  • गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, राज्यपाल कलराज मिश्रा भाजपा कार्यकर्ता नहीं है, वे सरकार के मुखिया हैं.
  • मुख्यमंत्री के बयान पर सफाई देते हुए खाचरियावास ने कहा, राजभवन आने के मतलब ये नहीं कि कांग्रेस कार्यकर्ता अंदर तक चले आएंगे.
     यह भी पढ़ें - राहुल गांधी का लोकतंत्र बचाने के लिए आह्वान, कहा- धन-बल के दम पर सरकार गिराने की कोशिश में भाजपा