राहुल गांधी का लोकतंत्र बचाने के लिए आह्वान, कहा- धन-बल के दम पर सरकार गिराने की कोशिश में भाजपा

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय मुखरता के साथ केंद्र सरकार की गलत नीतियों की आलोचना कर रहे हैं, उन्होंने फिर से एक अपील की है.
  • रविवार को उन्होंने देश की जनता से एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा में आवाज उठाने की अपील की, कहा- हमें एकसाथ आना होगा.
  • राजस्थान के सियासी संकट को लेकर उन्होंने कहा, धन-बल के दम पर कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.
  • राहुल ने कहा, देश कानून व संविधान से चलता है, सरकारें बहुमत से बनती व चलती हैं, भाजपा राजस्थान के 8 करोड़ लोगों का अपमान कर रही है.
  • शनिवार को उन्होंने केंद्र सरकार पर श्रमिक ट्रेनों से हुए 428 करोड़ मुनाफे को लेकर निशाने पर लिया था, कहा- मुश्किल में भी मुनाफावसूली जारी है.
     यह भी पढ़ें - सीएम उद्धव ठाकरे की दहाड़, कहा- स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, जिसे मेरी सरकार गिरानी है गिराए