सीएम उद्धव ठाकरे की दहाड़, कहा- स्टीयरिंग मेरे हाथ में है, जिसे मेरी सरकार गिरानी है गिराए

  • राजस्थान, मध्य प्रदेश में जारी सियासी तनातनी के बीच महाराष्ट्र में भी भीतर भीतर खेल चल रहे हैं, जिसपर सीएम उद्धव ठाकरे ने बयान दिया है.
  • सीएम ठाकरे ने कहा, जिसे मेरी सरकार गिरानी हो आज ही गिराए, फिर देखता हूं मै, सरकार तीन पहियों वाली है, लेकिन वह गरीबों का वाहन है.
  • ठाकरे ने कहा, स्टेयरिंग मेरे ही हाथ में है और पीछे दोनों बैठे हैं, बुलेट ट्रेन व रिक्शा में किसी एक को चुनना पड़ा तो मैं रिक्शा चुनूंगा.
  • उन्होंने कहा, वह हमेशा गरीबों के साथ खड़े हैं, मेरी सोच पहले जैसी ही है, ऐसा नहीं कि सीएम बन गया तो बुलेट ट्रेन के पीछे खड़ा हो जाऊं.
  • ऑपरेशन लोटस के सफल होने को लेकर उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में तो ये वक्त बताएगा, मैं भविष्यवाणी नहीं करूंगा, जिसे गिराना है वह गिराए.
     यह भी पढ़ें - अनलॉक 3.0 : बढ़ते कोरोना केस ने रोकी सहूलियत की रफ्तार, इसबार भी लॉक रहेंगे मेट्रो व स्कूल