कोरोना को लेकर बोली साध्वी प्रज्ञा, 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का पाठ करने से महामारी समाप्त होगी

  • देश में कोरोना संकट लगातार गंभीर हो रहा है, ऐसे में इसे खत्म करने के लिए भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा है.
  • शनिवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा, कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • आगे उन्होंने कहा, शाम सात बजे 5 बार पाठ करें व 5 अगस्त को अनुष्ठान कर रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें.
  • साध्वी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा जाने लगा जब इससे ही दूर होगा तो फिर दवा-वैक्सीन की क्या जरूरत है?
  • बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए, वह एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं.

    यह भी पढ़ें - सीएम योगी ने अयोध्या में किया हनुमान गढ़ी का दर्शन, लोग बोले- अस्पताल के बजाय मंदिर के हो रहे दौरे