सीएम योगी ने अयोध्या में किया हनुमान गढ़ी का दर्शन, लोग बोले- अस्पताल के बजाय मंदिर के हो रहे दौरे

  • कोरोना संकट के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी में दर्शन किया व तैयारियों का जायजा लिया.
  • सीएम योगी ने इस दौरान कई बड़े साधु-संतो से मुलाकात की, उन्होंने 5 अगस्त के भूमि पूजन पर हो रही तैयारियों को जायजा लिया.
  • सीएम योगी ने वहां बैठक में शामिल होकर कहा, 4 व 5 अगस्त को दीपोत्सव कार्यक्रम होगा, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही.
  • अयोध्या दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा, कोरोना संकट के बीच जब अस्पतालों के दौरे होने चाहिए तब मंदिर के दौरे हो रहे हैं.
  • बता दें कि 5 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है, हालांकि इसकी फाइनल पुष्टि नहीं हुई है.
     यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो पोस्ट करके दी नाग पंचमी की बधाई