क्या उद्धव ठाकरे होंगे राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि? ट्रस्ट को लिखे जा रहे पत्र

  • अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेज हो गया है, अगस्त के पहले सप्ताह में भूमि पूजन होने की संभावना है।
  • वहीं, शिवसेना ने मांग की है कि भूमि पूजन कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे मुख्य अतिथि हो।
  • शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मांग की कि उद्धव ठाकरे को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाए।
  • विधायक प्रताप सरनाईक ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के प्रमुख ट्रस्टी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। 
  • गौरतलब है कि, अगले महीने होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: पवार ने केंद्र पर साधा निशाना तो संजय राउत बोले- कोरोना कोई धार्मिक विषय नहीं