पवार ने केंद्र पर साधा निशाना तो संजय राउत बोले- कोरोना कोई धार्मिक विषय नहीं

  • कोरोना  संकट के बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति जारी है, शरद पवार के बाद अब संजय राउत ने बयान जारी किया है।
  • शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए हमें निमंत्रण की जरूरत नहीं है, हम बार-बार अयोध्या जाते हैं।
  • संजय राउत ने कहा, ‘राम मंदिर निर्माण के लिए जो भी बाधाएं आई थीं, उनका रास्ता साफ करने का काम शिवसेना ने किया है।’
  • इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने तंज कसा था कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनाने से कोरोना खत्म हो जाएगा।
  • पवार के बयान पर राउत ने कहा कि कोरोना के खिलाफ विश्व से मेडिकल स्टाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ये कोई धार्मिक विषय नहीं है।
यह भी पढ़ें: पवार ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर के निर्माण से खत्म होगा कोरोना