Get Premium
शर्मनाक : हिन्दू सेना ने नेपाली युवक का सिर मुड़वा कर लिखा जय श्री राम, ओली मुर्दाबाद के लगवाए नारे
- नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली द्वारा राम को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद भारत में नेपालियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.
- ताजा घटना पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है जहां एक नेपाली युवक का जबरन मुंडन करके जय श्री राम लिख दिया गया.
- नेपाली युवक से भारत माता की जय व पीएम ओली मुर्दाबाद के नारे लगवाए, हिन्दूवादी संगठन ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
- जानकारी होते ही प्रशासन हरकत में आया और एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी में जुट गई, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
- विश्व हिन्दू सेना ने पीएम ओली को प्रभु राम पर दिए बयान को वापस लेने को कहा, ऐसा नहीं करने पर यहां के नेपालियों को परेशान करने की बात कही.
यह भी पढ़ें - LoC और LAC के दौरे पर निकले रक्षामंत्री राजनाथ, सुरक्षा हालातों का लेंगे जायजा