महाराष्ट्र: आवेदन देने आए मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, कृषि विभाग के कार्यालय में की तोड़फोड़

  • महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लातूर में कृषि विभाग के सह-निदेशक के कार्यालय में तोड़फोड़ की।
  • मनसे के कार्यकर्ता वहां किसानों में बांटे गए कुछ बीज के अंकुरित न होने को लेकर एक आवेदन पत्र जमा कराने गए थे।
  • घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें पार्टी कार्यकर्ता गुंडागर्दी करते और कार्यालय में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।
  • कार्यकर्ताओं ने खिड़कियों, फर्नीचर और सिस्टम के साथ तोड़ फोड़ की, इसी के साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
  • पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर शिकायत दर्ज की गई है और उपद्रवियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: प्रकाश आंबेडकर की ‘राजनीतिक आरक्षण’ खत्म करने की मांग, कहा- किसी पार्टी में ऐसा करने का साहस नहीं