प्रकाश आंबेडकर की ‘राजनीतिक आरक्षण’ खत्म करने की मांग, कहा- किसी पार्टी में ऐसा करने का साहस नहीं

  • वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने राजनीति से आरक्षण को खत्म करने की बात कही है।
  • प्रकाश ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा सीटों पर एससी/एसटी के लिए आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि वोट बैंक और सत्ता खोने के डर से कोई भी राजनीतिक दल 'राजनीतिक आरक्षण' नहीं हटाएगा।
  • प्रकाश ने कहा कि संविधान में केवल 10 साल के लिए ही राजनीतिक आरक्षण का प्रावधान किया गया था।
  • नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण पर उन्होंने कहा, ‘जब तक यह मौलिक अधिकार रहेगा, आरक्षण जारी रहेगा।’
यह भी पढ़ें: पार्टी से निलंबित होने पर बोले संजय झा- कांग्रेस के अंदर खत्म हो रही गांधी-नेहरु...