Get Premium
‘सामना’ में शिवसेना ने सचिन पायलट की तुलना चूहे से की, लिखा- सारा खेल भाजपा का
- राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच शिवसेना ने बागी तेवर अख्तियार करने वाले सचिन पायलट की तुलना चूहे से की है।
- शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना की संपादकीय में लिखा है, सचिन पायलट का अहंकार राज्य की सरकार को अस्थिर कर रहा है।
- सामना ने लिखा कि- गलवान में सैनिकों की शहादत और कोरोना के संकट को भूलकर भाजपा राजस्थान में खरीदने में लगी है।
- शिवसेना ने लिखा कि भाजपा खुलकर कुछ नहीं कर रही है, लेकिन सरकार को अस्थिर करने के लिए पर्दे के पीछे चाल चल रही है।
- आगे लिखा गया कि मोदी और शाह द्वारा के एक तूफान खड़ा करने के बावजूद भाजपा को राजस्थान में सत्ता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: क्या पुणे में अधिकारियों के तबादले से लगेगी कोरोना संक्रमण पर लगाम?