क्या पुणे में अधिकारियों के तबादले से लगेगी कोरोना संक्रमण पर लगाम?

  • महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, प्रदेश में मुंबई और पुणे में संक्रमण अधिक है।
  • पुणे प्रशासन में किए बड़े फेरबदल के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या इससे संक्रमण पर लगाम लग पाएगी।
  • बता दें, 11 जुलाई को पुणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के आयुक्त समेत कई अधिकारियों का तबादला हुआ।
  • ससून अस्पताल के मेडिकल डीन की पद से हटाया गया, यहां अब तक 360 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
  • पुणे में मृतकों की कुल संख्या 840 हो चुकी है, वहीं कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 27,525 हो गया है।
यह भी पढ़ें: सीमा विवाद को लेकर बोले शरद पवार, पाकिस्तान से ज्यादा चीन से है भारत को खतरा